SwadeshSwadesh

'मंगल ग्रह' पर फंसे भारतीयों की मदद के लिए भी हैं तैयार: सुषमा

Update: 2017-06-08 00:00 GMT

नई दिल्ली| विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सोशल मीडिया पर अपने त्वरित जवाब देने के लिए लोगों के बीच काफी प्रसिद्घ हैं। ये ही एक कारण हैं कि ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 8 लाख से ज्यादा पहुंच गई है।

ट्विटर के जरिए मदद मांगने वाले भारतीयों को तुरंत मदद पहुंचाने का आश्ववासन भी देती हैं। लेकिन कई बार विदेश मंत्री को लोग ऐसी मदद मांगते हैं जो कि किसी के बस की बात नहीं होती है।

इसके बावजूद सुषमा की हाजिरजवाबी देखने लायक होती है। गुरुवार को करण सैनी नाम के व्यक्ति ने स्वराज और इसरो को ट्वीट किया कि वो 987 दिनों से मंगल ग्रह पर फंसा हुआ है और इसरो के मंगलयान पर खाना भी खत्म होने वाला है। आखिर कब तक मंगलयान-टू को भेजा जाएगा? सैनी के इस सवाल पर सुषमा ने जवाब दिया कि चाहे आप मंगल ग्रह पर फंसे हो, भारतीय उच्चायोग आपकी मदद करने के लिए वहां भी मौजूद रहेगा।

Similar News