SwadeshSwadesh

भारत दुनिया की अर्थव्यवस्था में चमकते बिंदु की तरह

Update: 2017-06-08 00:00 GMT

 

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के तीन साल के कार्यकाल की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'भारत को आज दुनिया की अर्थव्यवस्था में चमकते बिंदु के रूप में देखा जाता है, देश में व्यापार करना आसान बनाया गया है, जबकि टैक्‍स सिस्टम ज्‍यादा भरोसेमंद है।' यह बात पीएम मोदी ने पेशेवरों की सोशल मीडिया वेबसाइट लिंक्ड-इन पर एक आर्टिकल में लिखा है कि माल व सेवा कर (जीएसटी) से भी देश को दीर्घकालिक फायदे होने जा रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा है कि एनडीए सरकार के कार्यकाल के दौरान देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है। यह 2013 के 34,487 अरब डॉलर से बढ़कर 61,724 अरब डॉलर हो गया है। पीएम मोदी ने लिखा है, ‘मई 2014 में जब सरकार ने कार्यभार संभाला था, तो देश चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहा था, सरकार और संस्थानों पर से लोगों का भरोसा उठ गया था, भारत में निवेश की थोड़ी संभावना थी, लेकिन कोई प्रोत्साहन नहीं था।'

पीएम मोदी ने लिखा कि तब भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और अधिकारियों की मनमानी से उद्योग जगह हतोत्साहित था। पीएम मोदी के मुताबिक, 'हमारी प्राथमिकता इस माहौल को बदलने की थी, जो कि हमने बीते तीन साल में किया है, इसके सकारात्मक परिणाम नजर आ रहे हैं।'

Similar News