SwadeshSwadesh

दोस्त से फेसबुक पर मजाक करना पड़ा महंगा, गिरफ्तार

Update: 2017-06-07 00:00 GMT

भोपाल| राजधानी के एक युवक को अपने ही दोस्त से फेसबुक पर मजाक करना महंगा पड़ गया। दरअसल युवक ने दोस्त के फेसबुक आईडी पर गंदे कमेंट किए थे, जिससे दोस्त ने उसकी शिकायत सायबर पुलिस से की थी। सायबर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक गणेश नगर निवासी 21 वर्षीय रोहित नगर ने सायबर पुलिस को शिकायती आवेदनदेते हुए बताया कि वह बीकॉम का छात्र है। उसने बताया कि उसका दोस्त अभि सिंह उसे बदनाम करने के लिए उसके फेसबुक आईडी पर गाली - गलौच व गंदे कमेंट अपलोड कर रहा है। जिससे उसकी छवि समाज व परिवार में खराब हो रही है।

पुलिस ने रोहित की शिकायत को गंभीरता से लेते पड़ताल शुरू की और अभि सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने बताया कि वह व रोहित अच्छे दोस्त है। उसने मजाक में रोहित की फेसबुक पर कमेंट किए थे। उसने पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर माफी मांगी और उसने बताया कि उसे यह पता नहीं था कि फेसबुक पर अपशब्द कहना अपराध होता है। पुलिस ने उसे जमानत पर रिहा कर दिया है। 

Similar News