SwadeshSwadesh

जहीर के बाद लगातार तीन छक्के जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हार्दिक

Update: 2017-06-05 00:00 GMT

 

नई दिल्ली। भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तानी स्पिनर इमाद वसीम की लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़कर इतिहास रच दिया। पांड्या जहीर खान के बाद वनडे में साल 2000 के बाद लगातार तीन गेंद में तीन छक्के जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने। जहीर खान ने साल 2000 में जिबाब्वे के खिलाफ 3 गेंद में 3 छक्के जड़े थे।

बतादें कि पारी के आखिरी ओवर में पांड्या को बल्लेबाजी करने का मौका मिला। उस वक्त टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 296 रन था। स्पिनर इमाद वसीम की लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़कर पांड्या ने न केवल टीम इंडिया को 300 रन के पार पहुंचाया। इसके साथ ही उन्होंने प्रशंसकों का दिल भी जीत लिया। उनकी बल्लेबाजी की बदौलत ही टीम इंडिया निर्धारित 48 ओवर में 319 रन तक पहुंच सकी।

Similar News