SwadeshSwadesh

किसानो को राहत : जीएसटी लागू होने से पहले काउंसिल की बैठक में लिया गया अहम फैसला

Update: 2017-06-30 00:00 GMT


नई दिल्ली।
 देश में एक राष्ट्र, एक कर लागू हो गया है , किसानों के लिए अहम फैसला लिया गया है यह जीएसटी लागू होने से पहले ही केंद्र सरकार ने टैक्स निर्धारण में बड़ा बदलाव किया है. जिसमे GST कॉउंसलिंग की बैठक में टैक्स की कुछ दरों में परिवर्तन किया गया है, इसमें फ़र्टिलाइज़र और ट्रेक्टर पार्ट्स पर लगने वाले टैक्स को कम कर दिया है, जो किसानो के लिए एक बड़ी राहत है.



GST कॉउंसलिंग की बैठक में लिए गए फैसले में फ़र्टिलाइज़र पर गुड्स एंड सर्विस टैक्स की दर 12 % से घटाकर 5 % कर दी है. वही ट्रेक्टर पार्ट्स पर भी टैक्स कि दर 28 % से घटाकर 18 % कर दी है. टैक्स में यह परिवर्तन किसानो के हित में किया गया है. जिसका सीधा फायदा किसानो को होगा.


Similar News