SwadeshSwadesh

भारत ने 903 पारियों में 96वीं बार बनाया 300 से अधिक का स्कोर

Update: 2017-06-27 00:00 GMT


नई दिल्ली। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्षा बाधित दूसरे एकदिवसीय में रविवार को पांच विकेट पर 310 रन का मजबूत स्कोर खड़ा कर ऑस्ट्रेलिया का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारत ने अब तक 903 पारियों में 96वीं बार 300 या इससे ज्यादा का स्कोर बनाया। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 891 पारियों में 95 बार 300 के आंकड़े को छुआ। लेकिन भारत ने पिछली महज 622 पारियों में सबसे ज्यादा बार 300+ का स्कोर खड़ा किया। इस लिहाज से अब भारत लगभग हर दूसरी पारी में 300+ रन बना रहा है।

भारत ने पहली बार 15 मार्च 1996 को शारजाह में 300 के आंकड़े को पाया था। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 1975 में यह आंकड़ा पा लिया था। दरअसल 1996 के बाद से अबतक 21 सालों में भारत के खाते में 96 बार 300+ का स्कोर जुड़ चुका है, जबकि इतने ही वर्षो में ऑस्ट्रेलिया 88 बार ही 300 का आंकड़ा छू पाया।भारत ने विदेशों में 53 बार, जबकि अपनी धरती पर 43 बार 300+ का स्कोर बनाया है।

भारत ने जिन 96 मैचों में यह आंकड़ा पार किया है उसमें से उसे 75 में जीत और 19 में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि ऑस्ट्रेलिया को अपने इन 95 मैचों में 84 में जीत और दस में हार झेलनी पड़ी है। इस दौरान भारत के दो और ऑस्ट्रेलिया के एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला। इसमें मामले में दक्षिण अफ्रीका ने 77, पाकिस्तान ने 69 और श्रीलंका ने 63 बार 300 रन का आंकड़ा पार किया।

गौरतलब है कि सलामी बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे(103) के शानदार शतक और कप्तान विराट कोहली (87) तथा शिखर धवन (63) के अर्धशतकों से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्षा बाधित दूसरे वनडे में रविवार को पांच विकेट पर 310 रन का मजबूत स्कोर खड़ा कर विश्व रिकॉर्ड बनाया। इस मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 105 रन से शिकस्त देकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। यह भारत की कैरेबियाई धरती पर मेजबान टीम के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत ने साल 2013 में विंडीज को 102 रन से शिकस्त दी थी। वेस्टइंडीज की टीम लेग स्पिनर कुलदीप यादव (50 रन पर तीन विकेट) और भुवनेश्वर कुमार (नौ रन पर दो विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी के सामने छह विकेट पर 205 रन ही बना सकी थी।

Similar News