SwadeshSwadesh

GST आने के बाद एक लाख नौकरियां निकलने की उम्मीद

Update: 2017-06-26 00:00 GMT


जीएसटी से कराधान, लेखांकन और डाटा एनालसिस जैसे विशेषज्ञ क्षेत्रों समेत विविध क्षेत्रों में तत्काल एक लाख रोजगार के मौकों मिलने की उम्मीद है। साथ ही इससे औपचारिक रोजगार क्षेत्र को 10 से 13 फीसदी की वार्षिक वृद्धि हासिल करने की संभावना है। इंडियन स्टाफिंग फेडरेशन की अध्यक्ष ऋतुपर्णा चक्रवर्ती ने कहा कि जीएसटी से मुनाफे में भी सुधार आएगा। इन सभी बातों और अनुपालन की पारदर्शिता से असंगठित क्षेत्र में काम करना बहुत कम आकर्षक हो जाएगा। ग्लोबल हंट के एमडी सुनील गोयल ने कहा, ऐसा जान पड़ता है कि जीएसटी से पहली तिमाही में तत्काल एक लाख से अधिक नौकरियां पैदा होंगी।

Similar News