SwadeshSwadesh

कश्मीर : सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद

Update: 2017-06-25 00:00 GMT


श्रीनगर।
जम्मू एवं कश्मीर की राजधानी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक वाहन पर शनिवार को आतंकवादियों के हमले में दो जवान शहीद हो गए, जबकि एक अन्य जवान घायल हो गया। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी पास के डीपीएस स्कूल में घुस गए। सुरक्षा बलों ने स्कूल को चारों ओर से घेरकर अभियान चलाया है। गनीमत रही कि स्कूल में कोई छात्र या स्टाफ नहीं थे, वरना आतंकी इन्हें बंधक बना सकते थे। यह आतंकी हमला आर्मी कैंट इलाके में हुआ है। पिछले एक साल में श्रीनगर स्थित इस इलाके को आतंकियों ने तीसरी बार निशाना बनाया है। इससे पहले दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में मुठभेड़ में सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया था। जिसमे लश्कर के कमांडर जुनैद मट्टू के मारे जाने के बाद से आतंकी बौखलाए हुए हैं और सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं।

सीआरपीएफ के आईजी रविदीप साही ने बताया कि हमारी गाड़ी पर फायरिंग की गई। एक सब इंस्पेक्टर शहीदऔर दो जवान घायल हो गए। हमने इलाके को घेर लिया है।

Similar News