SwadeshSwadesh

धूमधाम से निकाली गयी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

Update: 2017-06-25 00:00 GMT

 

कोलकाता। देश के अन्य हिस्से की तरह पश्चिम बंगाल में भी रविवार को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा बड़े ही धूमधाम से निकली। बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। नदिया जिले के मायापुर स्थित इस्कॉन मंदिर से लेकर हुगली जिले के रामपुर, पूर्व मेदिनीपुर जिले के महिषादल व अन्य जगहों पर भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा धूमधाम से निकाली गई। 

महानगर में इस्कॉन की ओर से 46वीं कोलकाता रथयात्रा का उद्घाटन कोलकाता नगर निगम के मेयर शोभन चटर्जी, पंचायत-ग्रामीण विकास मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने किया। रथ यात्रा का शुभारंभ सुबह 10 बजे इस्कॉन मंदिर, अल्बर्ट रोड से हुआ। यहां से एजेसी बोस रोड, हाजरा, एसपीएम, एटीएम, चौरंगी रोड, एक्साइड क्रॉसिंग, जे.एल. नेहरू मार्ग और आउटरैम रोड होकर रथ सीधे ब्रिगेड परेड ग्राउंड पहुंचा।

मालूम हो कि सांस्कृतिक-धार्मिक छटा के बीच 9 दिवसीय रथयात्रा का रंगारंग कार्यक्रम 25 जून से तीन जुलाई तक चलेगा। उल्टा रथयात्रा तीन जुलाई दोपहर 12 बजे पार्क स्ट्रीट मेट्रो के समीप आउटरैम रोड से शुरू होगी। उल्टा रथ जे.एल. नेहरू मार्ग, डोरिया क्रॉसिंग, एसएन बनर्जी रोड, मौलाली क्रॉसिंग, सीआइटी रोड, पार्क सर्कस और शेक्सपीयर सरणी होकर 3सी अल्बर्ट रोड (इस्कॉन मंदिर) पहुंचेगा। 

Similar News