SwadeshSwadesh

रामनाथ कोविंद को समर्थन देने का पुनर्विचार करे यूपीए : सीएम नीतीश

Update: 2017-06-24 00:00 GMT


पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने यूपीए से कहा है कि राष्ट्रपति चुनाव को टकराव का मुद्दा न बनाये। रामनाथ कोविंद को समर्थन देने का पुनर्विचार करे। परिणाम स्पष्ट है। शुक्रवार को रात लालू के घर इब्तार के बाद सँवाददाताओँ से लँबी बातचीत की। उन्होँने कहा कि यूपीए को 2019 के लोकसभा चुनाव जीतने की रणनीति बनानी चाहिए। परंतु बनी है तात्कालिक चुनाव हारने का रणनीति।
उन्होंने लालू का बिना नाम लिए कहा कि बिहार की बेटी मीरा कुमार को 2022 में राष्ट्रपति बनाने की रणनीति बनानी चाहिए। अभी तो उनकी हार तय देख उम्मीदवार बनाया गया है।

नीतीश ने कहा कि कोविंद को समर्थन देने का जदयू का निर्णय बहुत ही सोच समझकर सुविचारित तरीका से लिया गया है। उन्होंने इस निर्णय मे कोई खिचडी पकने संबंधी लालू के बयान पर बोलने से मना कर दिया। राष्ट्रपति का पद राजनीतिक नहीं है। राज्यपाल के रूप मे कोविंद के सराहनीय कामों के कारण हमने समर्थन दिया है।

Similar News