SwadeshSwadesh

सड़क सुरक्षा विज्ञापन मामले पर बुमराह ने जताई नाराजगी

Update: 2017-06-24 00:00 GMT

 

नई दिल्ली। जयपुर ट्रैफिक पुलिस भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह द्वारा भारत-पाकिस्तान के फाइनल मैच में फेंकी गई एक नो बॉल को सड़क सुरक्षा का विज्ञापन बनाने पर बुमराह ने नाराजगी जतायी है।

बुमराह ने विज्ञापन की फोटो खींच इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'जयपुर ट्रैफिक पुलिस बहुत अच्छा, आपका यह विज्ञापन यह दर्शाता है कि आप देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने वाले व्यक्ति का कितना सम्मान करते हैं। अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि फिर भी कोई बात नहीं, मैं अपनी इस गलती का मजाक नहीं बनने दूंगा, क्योंकि मुझे विश्वास है कि इंसान अपनी गलतियों से ही सीखता है।'

बतादें कि जयपुर ट्रैफिक पुलिस का यह विज्ञापन इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बन रहा है। इस विज्ञापन में जेबरा क्रॉसिंग को नहीं लांघने की हिदायत के साथ जसप्रीत बुमराह द्वारा फेंकी गई नो बॉल की तस्वीर भी लगी है। साथ में लिखा है कि 'लाइन क्रॉस’ ना करें।

Similar News