SwadeshSwadesh

निफ्टी 13 अंक की कमजोरी के साथ शुरुआत

Update: 2017-06-23 00:00 GMT


नई दिल्ली।
शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी सपाट नजर आ रहे हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की बिकवाली का दबाव नजर आ रहा है। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.1 प्रतिशत गिरा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट दिखाई दिया।

एफएमसीजी, मेटल, बैंकिंग, ऑटो और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। बीएसई का मेटल इंडेक्स 0.7 प्रतिशत  तक टूट गया है। बैंक निफ्टी भी 0.2 प्रतिशत तक गिरकर 23,700 के आसपास नजर आ रहा है। हालांकि, आईटी, फार्मा और रियल्टी शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 12 अंक गिरकर 31,278 के स्तर पर सपाट होकर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 13 अंक की कमजोरी के साथ 9,618 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

Similar News