SwadeshSwadesh

मुंबई-सूरत के लिए स्पाइसजेट की रोजाना उड़ान 10 जुलाई से

Update: 2017-06-23 00:00 GMT

नई दिल्ली। सस्ती दरों में विमानन सेवा मुहैया करने वाली विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने मुंबई और सूरत के बीच प्रतिदिन सीधी उड़ान सेवा मुहैया कराने का ऐलान किया है। इस हवाई मार्ग पर यह उड़ान 10 जुलाई से शुरु होगी। इसके साथ ही विमानन कंपनी ने हैदराबाद-सूरत-हैदराबाद हवाई मार्ग पर उड़ानों के फेरों में बढ़ोतरी का भी ऐलान किया है। यात्रियों की सुविधा के लिए इस रूट पर एक और सीधी उड़ान रोज भरी जाएगी।

स्पाइसजेट ने एक बयान जारी कर कहा कि, वह एक मात्र ऐसी विमानन सेवा कंपनी है जो इस मार्ग पर रोज दो उड़ान भर रही है। इसके अलावा दिल्ली, जयपुर, हैदराबाद, कोलकाता, गोवा और मुंबई से सूरत को सीधे जोड़ने वाली स्पाइसजेट एकमात्र कंपनी है जो इन शहरों के लिए रोज उड़ान भरती है।
स्पाइसजेट 46 स्थानों के लिए औसतन 364 उड़ान भरती है। इसमें 7 अंतरराष्ट्रीय उड़ाने हैं।

Similar News