SwadeshSwadesh

म. प्र. के 64 शहरों में पेयजल आपूर्ति के लिए एडीबी के साथ 275 मिलियन डॉलर का करार

Update: 2017-06-21 00:00 GMT

 

नई दिल्ली। भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने मध्य प्रदेश के 64 छोटे शहरों में शहरी सेवाओं के उन्नयन के लिए 275 मिलियन डॉलर के ऋण करार पर हस्ताक्षर किए हैं। पेयजल उपलब्ध कराने वाली इस परियोजना के 5 वर्ष में पूरा होने की संभावना है।

इस ऋण करार पर सोमवार को भारत सरकार की ओर से वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में संयुक्त सचिव (बहुपक्षीय संस्थाएं) राजकुमार और एडीबी बैंक के उप निदेशक (भारत मिशन) एल वी सोंदजाजा ने हस्ताक्षर किए। मध्य प्रदेश सरकार की ओर से शहरी विकास एवं आवास विभाग के सचिव विवेक अग्रवाल ने परियोजना करार पर हस्ताक्षर किये।

राजकुमार ने कहा कि तेजी से शहरीकरण के साथ तालमेल रखने के लिए मध्यप्रदेश को पर्याप्त निवेश की आवश्यकता है। शहरी बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए निरंतर उपयुक्त जल आपूर्ति महत्वपूर्ण है और यह परियोजना क्षेत्र के निवासियों को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराएगी।

Similar News