SwadeshSwadesh

अहमदाबाद में योग दिवस पर बने कई रिकार्ड,

Update: 2017-06-21 00:00 GMT

 

अहमदाबाद। अहमदाबाद के जीएमडीसी ग्राउंड पर विश्व योग दिवस मनाया गया रामदेव बाबा के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री विजयभाई रूपाणी और उनके साथ कथाकार रमेशभाई ओझा सहित अनेक हस्तियों ने योग किया बाबा रामदेव के अनुसार अहमदाबाद में कई विश्व रिकार्ड बनाए गए है राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह ने योग के द्वारा अपना करीब बीस किलो वजन घटा दिया है बाबा ने बताया की रिकार्ड के संबंध में गिनती खत्म होने के बाद जानकारी दी जायेगी

जीएमडीसी ग्राउंड पर बाबा रामदेव के साथ करीब 1.25 लाख लोगों ने योग किया उनके साथ उप मुख्यमंत्री नितिनभाई पटेल, राज्य के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा, भूतपूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल, निर्माला बेन वाधवानी, राजेन्द्र त्रिवेदी तथा मेयर गौतमभाई शाह भी उपस्थित रहे

बाबा रामदेव ने बनने वाले वर्ल्ड रिकार्ड के बारे में कहा कि एक ही स्थान पर जीएमडीसी ग्राउंड पर इतने सारे 1.25 लाख लोग इकठ्ठा योग करके गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रेकार्ड बनायेंगे एक ही शहर में अलग-अलग पांच जगहों पर ढाई से तीन लाख लोग योगाभ्यास करके वर्ल्ड रिकार्ड बनायेंगे पतंजलि के कार्यकर्ता दो घंटे तीस मिनट तक शीर्षासन कर विश्व रिकार्ड बनायेंगे पतंजलि के योग शिक्षक पंकज सतत 3100 से ज्यादा सूर्य नमस्कार सुबह से शाम तक करके विश्व रिकार्ड बनायेंगे पतंजलि के योग शिक्षक महेश योगी लगातार 51 घंटे तक योग करके गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड बनायेंगे पतंजलि के शिक्षक पुन्नालाल एक मिनटमें 100 से ज्यादा बार नौली क्रिया करके गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड बनायेंगे पतंजलि के एक और योग शिक्षक रहोतास अहमदाबाद के इइएस ग्राउंड पर 6 हजार तीन से ज्यादा पुशअप्स करके नया विश्व रिकार्ड बनाएंगे इस तरह से अलग अलग 24 विश्व रेकोर्ड्स बनाने का संकल्प लेकर आज का अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है

Similar News