SwadeshSwadesh

राष्ट्रपति चुनाव:बिहार के राज्यपाल राम नाथ कोविंद होंगे राजग उम्मीदवार

Update: 2017-06-19 00:00 GMT

 

राष्ट्रपति पद के चुनाव में राजग उम्मीदवार के नाम पर भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में फैसला हो गया है। बिहार के राज्यपाल राम नाथ कोविंद राष्ट्रपति पद के लिए राजग के उम्मीदवार होंगे।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली में सोमवार दोपहर राम नाथ कोविंद के नाम की घोषणा की। भाजपा ने उनके नाम की घोषणा करके विपक्ष को भी साधने की कोशिश की है।

 

भारतीय जनता पार्टी संसदीय बोर्ड की करीब दो घंटे तक चली बैठक के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि कोविंद 23 जून को इस शीर्ष संवैधानिक पद के लिए अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं।

रामनाथ कोविंद 16 साल तक सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट में वकालत कर चुके हैं। कोविंद अगर राष्ट्रपति बनते हैं, तो वे के आर नारायणन के बाद देश के दूसरे दलित राष्ट्रपति होंगे। वे यूपी में कानपुर जिले के परौंख गांव के रहने वाले हैं।

***

और पढ़े 

राष्ट्रपति चुनाव : रामनाथ कोविंद से जुड़ी कुछ खास बातें

Similar News