SwadeshSwadesh

एस्पिरिन का सेवन बुजुर्गों के लिए खतरनाक

Update: 2017-06-16 00:00 GMT

 
लंदन। हृदयाघात झेल चुके 75 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए रोना एस्पिरिन का सेवन करना ख्लतरनाक हो सकता है। इससे पेट में रक्त स्त्राव भी हो सकता है। यह खुलासा लैन्सेट के एक शोध अध्धयन में हुआ है।

अध्ययन में सलाह दी गई है कि वे इस जोखिम को कम करने पेट की सुरक्षा के लिए पीपीआई दवा का सेवन जरूर करें। साथ ही यह भी चेतावनी दी गई है कि एस्पिरिन का सेवन अचानक रोकना भी हानिकारक हो सकता है। दवा बदलने से पहले व्यक्ति को डॉक्टर से विचार विमर्श करना चाहिए।

डॉक्टर आम तौर पर दिल का दौरा रोकने के लिए एस्पिरिन ही लिखते हैं, क्योंकि उनका मानना है कि यह खून को पतला कर देता है जिससे दिल के दौरे का खतरा कम होता है। लेकिन यह प्रतिउत्पादक भी है।

Similar News