SwadeshSwadesh

कैसरबाग बस अड्डे से तीन असलहा तस्कर गिरफ्तार

Update: 2017-06-16 00:00 GMT

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बढ़ते अपराध पर रोकथाम लगाने के लिए अभियान चला रही पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। वजीरगंज थाना पुलिस ने मुखबिर की निशानदेही पर कैसरबाग बस अड्डे से तीन असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, कैसरबाग बस अड्डे पर बड़ी डील के लिए मौजूद असलहा तस्कर अजय शंकर, कमलेश और हिस्ट्रीशीटर बृजकुमार को मुखबिर की सूचना पर वजीरगंज थाना टीम ने घेरते हुए गिरफ्तार कर लिया। मौके पर तीनों तस्करों के पास से पुलिस को एक तमंचा, एक बंदूक और कई कारतूस मिले।

एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि वजीरगंज पुलिस को बड़ी कामयाबी के लिए बधाई दी गयी है। पुलिस टीम ने एक बड़े रैकेट पर हाथ डाला है और जल्द ही इससे जुड़े अन्य अपराधी भी हाथ लग जायेंगे। उन्होंने बताया कि तीनों तस्करों का जाल बहराइच से लेकर पश्चिम उत्तर प्रदेश और लखनऊ के आसपास के जिलों में फैला हुआ है। इसमें असलहे की बुकिंग होने पर ही ये उसे बेचने निकलने थे और एक साथ निकलने पर तीनों पकड़े गये। पुलिस टीम तीनों से पूछताछ कर रही है।

Similar News