आईबी का अलर्ट, पांच राज्यों में आत्मघाती हमले कर सकते है आतंकी

Update: 2017-06-13 00:00 GMT

नई दिल्ली। भारत की इंटेलिजेंस ब्यूरो आईबी ने आत्मघाती आतंकी हमलों के मद्देनजर देश के पांच राज्यों में हाई अलर्ट जारी किया है। पांचों राज्यों की पुलिस को विशेष तौर पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए है।

जिन पांच राज्यों मे आतंकी हमले के लिए अलर्ट जारी किया गया है उनमे प्रमुख तौर पर दिल्ली-एनसीआर, बिहार, गुजरात  और यूपी शामिल है जहां आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं। अलर्ट में कहा गया है कि आतंकी इन राज्यों में आत्मघाती हमले को अंजाम दे सकते हैं और इसके लिए वे भीड़ वाले इलाकों को निशाना बना सकते हैं। इसके बाद इन राज्यों के रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

यूपी को लेकर विशेष तौर पर अलर्ट जारी किया गया है, अतंर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन पीएम मोदी लखनऊ में रहेंगे और इसके चलते यूपी में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।

Similar News