SwadeshSwadesh

भारत-मॉरीशस ने सांसदों के बीच सहयोग को संस्थागत बनाने के लिए किया समझौता

Update: 2017-06-10 00:00 GMT

 

नई दिल्ली। भारत और मॉरीशस ने दोनों देशों के सांसदों के बीच सहयोग को संस्थागत रूप देने के लिए एक समझौता किया है। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी साझा की है। 

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने अपने मॉरीशस प्रवास के दौरान पोर्ट लुई में मारीशस की नेशनल असेंबली की अध्यक्ष शांति हनुमान जी के साथ द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किये।

इस मौके पर महाजन ने कहा कि संसदीय लोकतंत्रों के रूप में सर्वोत्तम प्रथाओं और अनुभवों को साझा करके बहुत कुछ सीखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि संसदीय समर्थन और क्षमता निर्माण के लिए समझौता ज्ञापन एक दूरदर्शी कदम है। भारतीय संसदीय शिष्टमण्डल का नेतृत्व कर रही सुमित्रा महाजन ने राष्ट्रपति भवन में मॉरीशस की राष्ट्रपति बीबी अमीना गुरीब-फकीम से भी मुलाकात की।

Similar News