SwadeshSwadesh

चेहरे से मेकअप हटाने के घरेलु नुक्से

Update: 2017-06-01 00:00 GMT

मेकअप हमारे चेहरे को खूबसूरत दिखाता है लेकिन हमेशा मेकअप लगाकर रखना स्किन के लिए हानिकारक होता है इसलिए रात को सोने से पहले मेकअप जरूर हटाना चाहिए। घरेलु रिमूवर स्किन के लिए बेस्ट ऑप्शन होता है इसलिए आइये जानते हैं कैसे बनाएं होममेड मेकअप रिमूवर|

ऑलिव ऑयल:- एक चम्मच एक्‍स्‍ट्रा वर्जिन ओलिव ऑयल में आधा चम्मच हेज़लनट ऑयल मिलाएं। अब एक कॉटन बॉल इस मिश्रण में डिप करें और उससे चेहरे पर लगे मेकअप को साफ करें।

आलमंड ऑयल:- एक चम्मच विच हेज़ल ऑयल में चार बूंद बादाम तेल की मिलाएं। इसे अच्छी तरह से मिक्स करें। इस मिश्रण से चेहरे पर लगे मेकअप को साफ करें।

शहद और एलोवेरा जैल:- एक चम्मच शहद और एक चम्मच एलोवेरा जैल लें। इन दोनों को अच्छी तरह से मिक्स करें और अब एक कॉटन बॉल इस मिश्रण में डिप करें और उससे चेहरे पर लगे मेकअप को साफ करें।

लैवेंडर एसेंशियल ऑयल:- एक चम्मच कैस्टल सोप में 6 से 7 बूंदें लैवेंडर ऑयल की बूंदें मिलाएं। अब इस होममेड मेकअप रिमूवर से कॉटन बॉल की मदद से चेहरे से मेकअप साफ करें।

Similar News