SwadeshSwadesh

अमेजन देगा 4000 लोगों को नौकरी!

Update: 2017-05-04 00:00 GMT



नई दिल्ली| ई-कॉमर्स कारोबार में बड़ा स्थान रखने वाली कंपनी अमेजन भारत में अपने आॅपरेशंस का तेजी से विस्तार कर रही है। कंपनी की यहां सात नए गोदाम बनाने की योजना है जिससे लगभग 4000 नए लोगों को रोजगार मिलेगा। अमरीका स्थित इस कंपनी ने भारतीय बाजार में 5 अरब डॉलर इंवेस्टमेंट करने का भरोसा जताया है। इस साल जून के आखिर तक कंपनी के गोदाम या फुलफिल सेंटर्स की संख्या 41 होगी।

अमेजन भारत में घरेलू ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के साथ कड़े मुकाबले का सामना कर रही है। अमेजन  के नए गोदाम से हमारी स्टोरेज क्षमता पिछले साल की तुलना में दोगुनी हो जाएगी। अमेजन इस साल कुल 14 गोदाम कंपनी नए बनाएगी जिससे उसके कुल गोदामों की संख्या 41 हो जाएगी।  पिछले महीने अमेजन डॉटइन ने 7 गोदाम बनाने की घोषणा की थी जो मुख्य रूप से फर्नीचर और बड़े एप्लायंसेज के लिए होंगे।

Similar News