SwadeshSwadesh

हिन्दू संगठनों के नौ कार्यकर्ताओं को मिली जमानत

Update: 2017-05-03 00:00 GMT

सुनवाई 11 तारीख को

आगरा। 22 अप्रैल को आगरा के सदर बाजार थाने में तांडव करने वाले भाजपाइयों को बड़ी राहत मिली है। हिंदू संगठन के नौ कार्यकर्ताओं को मंगलवार को सीजेएम कोर्ट से जमानत मिल गई। इससे भाजपाइयों में हर्ष का माहौल है।

विदित हो कि फतेहपुरसीकरी में हुए झगड़े और सदर बाजार थाने में हुए हमले के बाद पुलिस ने 14 हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को कई धाराओं में जेल भेजा था।
  हाल ही में कई संगीन धाराएं हटाई गई। मंगलवार को सीएजेएम कोर्ट में जब भाजपा कार्यकर्ताओं की पेशी हुई, तो डकैती और जानलेवा हमले की धाराएं हटने के बाद कोर्ट से नौ कार्यकर्ताओं को जमानत मिल गई। ये सभी सदर थाने से गिरफ्तार किए गए थे। जबकि पांच कार्यकर्ता फतेहपुर सीकरी थाने से गिरफ्तार हुए थे।  उन्हें जमानत नहीं मिली है। बता दें कि 22 अप्रैल को आगरा के सदर थाने में हुए बवाल में दरोगा को पीटने, बाइक में आग जलाने, हवालात तोडने की कोशिश में 14 को जेल भेज दिया था। वहीं पुलिस ने 67 वाहन भी जब्त किए थे। इस मामले में सदर थाने में 30 नामजद और 150 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया था।



Similar News