SwadeshSwadesh

एमवाय की सुरक्षा अब राष्ट्रीय स्तर की एजेंसी करेगी

Update: 2017-05-03 00:00 GMT

इंदौर। लंबे समय से एमवाय में सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवालों से अब एमवाय प्रशासन को मुक्ति मिलने जा रही है। अब एमवाय की पूरी सुरक्षा का दायित्व राष्ट्रीय स्तर की एजेंसी को दे दिया जाएगा। केन्द्र सरकार द्वारा जारी किए गए पत्र के बाद एमवाय प्रशासन ने चार एजेंसी के नाम तय कर इन्हें निमंत्रण जारी किया है। अब एमवाय इन्हीं एजेंसियों के माध्यम से सुरक्षा, सफाई और उपकरण के मेंटेनेंस का कार्य करेगा। पिछले दिनों सुरक्षा को लेकर जो टेण्डर जारी किए जाने थे अब वह निरस्त कर दिए गए है।

एमवाय में अब प्रवेश आम लोगों के लिए आसान नहीं होगा।

बेलगाम हो चुकी सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए स्थानीय स्तर की सभी प्रक्रिया समाप्त कर दी गई है। आए दिन इसमें गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहते थे। इसके साथ ही बिल पास कराने को लेकर भी रिश्वतखोरी की शिकायतें आती थीं, परंतु अब केन्द्र सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने एमवाय प्रशासन को पत्र जारी करते हुए सफाई, सुरक्षा को लेकर प्रति कर्मचारी दर तय कर दी है और इसी आधार पर अब भुगतान भी किया जाएगा। कर्मचारियों को भी पूरा वेतन एक साथ जारी हो सकेगा। वर्तमान में ठेकेदार कंपनी 8 घंटे की बजाय 12 घंटे काम करवा रही है और वेतन भी समय पर नहीं मिल पा रहा है। नई व्यवस्था से अस्पताल प्रबंधन को बड़ी राहत रहेगी। क्योंकि कई बार बिल अटक जाने से बजट खत्म हो जाने से ठेकेदार कंपनी को भुगतान नहीं होता था। अब भुगतान की प्रक्रिया सीधे भोपाल से ही होगी। अभी सफाई, सुरक्षा कम्प्युटर आपरेटिंग के लिए एमवाय को 20 लाख रुपये महीना खर्च करना होता है। नई व्यवस्था से कंपनी राष्ट्रीय स्तर के तकनीकी सलाहकार भी अपने साथ रखेगी जिससे एमवाय में उपकरणों के सुधरने में दिक्कत नहीं होगी। साथ ही उपकरणों की देखरेख भी अच्छे से हो सकेगी। अगले माह से एमवाय में नई सुरक्षा एजेंसी काम करती दिखने लगेगी।

Similar News