SwadeshSwadesh

कल रहेंगे शहर के सभी मेडिकल स्टोर बंद

Update: 2017-05-29 00:00 GMT

आॅनलाइन फार्मेसी खोलने तथा पोर्टल सिस्टम लागू करने का विरोध
ग्वालियर|
केन्द्र सरकार द्वारा आॅनलाइन फार्मेसी खोलने तथा पोर्टल सिस्टम लागू करने के विरोध में 30 मई को पूरे देश भर में मेडिकल स्टोर संचालक हड़ताल पर रहेंगे, जिस कारण शहर के भी सभी मेडिकल स्टोर बंद रहेंगे। लेकिन मरीजों को कोई परेशानी न हो इसके लिए 10 मेडिकल स्टोरों को खोला जाएगा, जिससे मरीजों को दवा के लिए परेशानी न हो।

जानकारी के अनुसार दवा व्यापारी शासन द्वारा  आॅनलाइन फार्मेसी खोलने तथा पोर्टल सिस्टम लागू करने का विरोध कर रहे हैं। इसी के चलते ग्वालियर कैमिस्ट एसोसिएशन भी शहर के मेडिकल स्टोर बंद रखेगा। एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी शिवरतन सिंधवानी ने बताया कि 30 मई को सुबह 10.30 बजे सभी दवा व्यवसायी अपनी-अपनी दुकानों की चाबियां लेकर हुजरात रोड स्थित दवा बाजार में एकत्रित होंगे। वहीं एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश अरोरा व सचिव महेन्द्र गुप्ता ने बताया कि जिलाधीश डॉ. संजय गोयल के निर्देश पर जिले में बंद के दौरान आकस्मिक दवा उपलब्धता के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, मरीज को दवा के लिए परेशानी न हो उसके लिए वह 9406587300, 9301104569 एवं 9300222253  पर सम्पर्क कर सकता है। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन द्वारा 21 दवा व्यवसायियों की टीम गठित की गई है, जो वॉलेंटियर के रूप में शहर में घूमेंगी।

यहां खुलेंगे मेडिकल स्टोर
*जयारोग्य चिकित्सालय परिसर स्थित जगदम्बा मेडिकल स्टोर।
* अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पीटल मेडिकल स्टोर।
*कैंसर हॉस्पीटल मेडिकल स्टोर।
*सिम्स हॉस्पीटल मेडिकल स्टोर।
*बिड़ला हॉस्पीटल मेडिकल स्टोर।
*सहारा हॉस्पीटल मेडिकल स्टोर।
* किलागेट रोड स्थित तिवारी मेडिकल स्टोर।
*रविनगर स्थित अमृत मेडिकल स्टोर।
*ठाटीपुर स्थित प्रयास मेडिकल स्टोर।
*आरोग्य धाम हॉस्पीटल मेडिकल स्टोर।

Similar News