SwadeshSwadesh

माही स्कूल में विश्व रिकॉर्ड धारकों का प्रदर्शन

Update: 2017-05-27 00:00 GMT

आगरा। माही इन्टरनेशनल स्कूल के समर कैंप में प्रदर्शन भारतीय सेना से सेवानिवृत्त सूबेदार ओपी शर्मा के संरक्षण में प्रशिक्षित तैरकों द्वारा विशिष्ट जल योग मुद्राओं का अद्वितीय व सफल प्रदर्शन किया गया।

ओपी शर्मा ने 125 किलोमीटर तैराकी स्पर्धा में यमुना नदी में वृंदावन से आगरा तक के विजेता रहे हैं, साथ ही 24 घण्टे के तैराकी जल योगा 1995 के गिनिज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड धारक है और इन्होंने भारत पाकिस्तान युद्वध 1965 से 1971 में भी सक्रिय भाग लेकर देश सेवा में अपना योगदान दिया है। अचम्भित कर देने वाली जल योग मुद्राओं का प्रदर्शन करने में भारतीय सेना से सेवानिवृत्त सुदर्शन दुआ व उनकी टीम का भी विशिष्ट योगदान रहा। श्री सुदर्शन दुआ जी मेरा शहर मेरी जिम्मेदारी नामक स्वच्छता अभियान के भी आयोजक हैं, ओपी शर्मा की टीम में सुदर्शन दुआ और सुरेश शुक्ला (जल योग में द्वितीय स्थान) की विशेष भूमिका रही इनके अतिरिक्त इनके द्वारा प्रशिक्षित बच्चों ने भी अपने हुनर का प्रदर्शन किया

जिनमें शुभाषू शर्मा, सागर शुक्ला, रिया शुक्ला, मंजरी शर्मा, शास्वत पाण्डे, अनुज शुक्ला, श्रेयांश शर्मा, मनन दुआ और ईशान अग्रवाल प्रमुख थे। इन सभी ने जल में श्वासन, पदमासन, सूर्य नमस्कार आदि जल योग मुद्राओं का प्रदर्शन किया और तदुपरान्त माही इन्टरनेशनल स्कूल के विद्याार्थियों ने भी अपनी तैराकी प्रतिभा का अभूतपूर्व प्रदर्शन सबको अचम्भित कर दिया जिसमें आध्या शर्मा, अरमान, दिपांशु, नेहा शर्मा तथा प्रिंस प्रमुख थे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य योगेश जैन के द्वारा व संदीप अग्रवाल के द्वारा सभी पुरूस्कार प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

Similar News