SwadeshSwadesh

ब्रिटेन में फिर आतंकी हमले की आशंका, अलर्ट क्रिटिकल लेवल पर

Update: 2017-05-24 00:00 GMT

लंदन। ब्रिटेन के मैनचेस्टर में म्यूजिक कन्सर्ट के दौरान हुए आतंकी हमले के बाद ब्रिटेन में फिर से आतंकी हमले का खतरा बताया गया है। इसके मद्देनजर वहां अलर्ट का लेवल बढाकर क्रिटिकल कर दिया गया है। गौरतलब है कि सोमवार रात को मैनचेस्टर के एरीना में एक म्यूजिक कन्सर्ट के दौरान आत्मघाती विस्फोट हुआ। इसमें 22 लोगों की मौत हो गई। अब फिर से आतंकी हमले की आशंका के चलते अलर्ट का लेवल सिवियर से बढाकर क्रिटिकल कर दिया गया है। साथ ही सुरक्षा के लिए सेना को तैनात करने का फैसला लिया गया है।

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टरीसा ने कल मंगलवार को सुरक्षा बढाने के लिए सेना और सशसस्त्र बलों के इस्तेमाल की बात कही। टरीसा में ने कहा कि मुख्य जगहों पर सशस्त्र बलों के जवानों को तैनात किया जाएगा ताकि पुलिस को फिलहाल पेट्रोलिंग के काम से मुक्त रखा जा सके। साथ ही पीएम ने कहा कि कॉन्सर्ट और खेलों के आयोजन जैसे सार्वजनिक कार्यक्रमों में सेना के जवानों को तैनात किया जाएगा।

Similar News