SwadeshSwadesh

कलश सजावट प्रतियोगिता सम्पन्न

Update: 2017-05-02 00:00 GMT

मथुरा। सर्वोदयी ब्राह्मण विकास संस्थान द्वारा भगवान परशुराम जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित 8 दिवसीय महोत्सव के अन्तर्गत चतुर्थ दिन महाराजा अग्रसेन गल्र्स इण्टर कॉलेज डोरी बाजार श्रीमती अनीता आचार्य की अध्यक्षता में कलश सजावट प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम भगवान परशुराम के चित्र पर प्रधानाचार्य श्रीमती अनीता आचार्य, भूपेश भारद्वाज, अमित भारद्वाज, राजकुमार शर्मा एवं गजेन्द्र शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से माल्यार्पण किया गया।

तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारम्भ 150 बच्चों द्वारा अलग अलग तरीके से कलशों को सजाया गया। जिनमें तीन बच्चों को क्रम से प्रथम प्रीति द्वितीय राखी व तृतीय नेहा एंव 10 बच्चों संत्वाना पुरस्कार मुख्य अतिथियों द्वारा वितरित किये गये और सभी बच्चों को सांत्वना स्वरूप प्रमाण पत्र व मिठाई वितरित की गई।

इस अवसर पर योगेश आवा द्वारा बच्चों को संदेश दिया कि भारत एक विविध कलाओं भाषाओं का देश है इसमें सभी कलश सजावट तथा लोक कलाओं के माध्यम अपनी संस्कृति से उत्कृष्ट करना अपने देश के महापुरूषों व वीरों को स्मरण उनकी जयन्तियों पर करना और उनके आदर्शा पर चलना आदि बच्चों को संदेश दिया गया। कार्यक्रम में अनेक वक्ताओ मे से संयोजिका श्रीमती अनीता आचार्य एवं हरीकिशन शर्मा द्वारा भगवान परशुराम के बारे में बताते हुए कहा विश्मामित्र मुनि ने बालक परशुराम को बाल्यकाल में शस्त्र चलाना सिखाया था। भगवान परशुराम मूलत: अतीत में एक लम्बे समय तक चलने वाले देश के आंतरिक युद्व के ऐसे महानायक माने जाते हैं जिन्होंने शस्त्र ज्ञान और पराक्रम दोनों के ही माध्यम से राष्ट्र व जनविरोधी अन्यायी शक्तियों का विनाश किया था।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पीपी शर्मा, दिवाकर आचार्य, कन्हैयालाल शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, अक्षय भारद्वाज, मुकुटमणि शर्मा, राजकुमार, गजेन्द्र शर्मा, नारायन प्रसाद शर्मा, टीकाराम शर्मा, डा0 जमुना शर्मा, रामबाबू शर्मा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों व बच्चों को धन्यवाद ज्ञापन पंकज शर्मा द्वारा दिया गया।

Similar News