SwadeshSwadesh

अच्छा शगुन माना जाता है पैसों का गिरना

Update: 2017-05-02 00:00 GMT


अक्सर जब हम कहीं जल्दी में बाहर निकल रहे होते है तो हमारे जेब से अचानक पैसे गिर जाते है लेकिन हमें यह पता नहीं होता की अचानक से उन पैसों का गिर जाना मात्र इत्तेफाक होता है या फिर इसके पीछे कोई और रहस्य होता है ज्योतिषशास्त्र के अनुसार कई बार अचानक कपड़े पहनते समय व्यक्ति की जेब से पैसे गिर जाते हैं, पैसों का इस तरह गिरना अच्छा होता है या बुरा इसके बारे में ज्योतिषशास्त्र में बताया गया है। आइए आपको बताते हैं पैसों का गिरना अच्छा होता है या बुरा....

1.अगर आप किसी को पैसे दे रहे हैं या किसी से पैसे ले रहे हैं और आपके हाथ से पैसे गिर जाते हैं तो ये अच्छा शगुन माना जाता है। इससे व्यक्ति के धन में वृद्धि होती है।  
2.अगर कपड़े बदलते समय जेब से पैसे गिर जाते हैं तो ये अच्छा शगुन माना जाता है।
3.यदि व्यक्ति किसी कार्य के लिए घर से निकल रहा है और उसके हाथ से पैसे नीचे गिर जाते हैं तो यह शगुन माना जाता हैं। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार ऐसे व्यक्ति को आने वाले समय में धन की प्राप्ति होती है।

Similar News