SwadeshSwadesh

साढ़े छह माह बाद मंडी में शुरू हुआ नकद भुगतान

Update: 2017-05-19 00:00 GMT
मंदसौर। साढ़े छह माह बाद कृषि उपज मंडी में किसानों को उपज का नकद भुगतान करना प्रारंभ कर दिया गया है। व्यापारियों द्वारा बीस हजार रुपये तक नकद भुगतान किसानों को किया गया। मकसद दूरदराज से आने वाले किसानों को राहत देना है।
पहले दिन गुरुवार को मंडी में करीब सवा दो करोड़ का कारोबार हुआ। इसमें से नब्बे लाख का केश भुगतान किया गया। शेष राशि चेक या खातों में सीधे डाली गई। मंडी सचिव एसएस मुनिया ने बताया कि पहले दिन कृषि जिंसो की आवक करीब बत्तीस हजार बोरी रही है। इसमें से छोटे व मध्यमवर्गीय प्रत्येक किसान को नीलामी में से बीस हजार रुपये तक का प्रारंभिक नकद भुगतान किया है। व्यवस्था लागू रहेगी।

Similar News