घर में न बनने दे मकड़ी के जाले

Update: 2017-05-18 00:00 GMT

मकड़ी अधिकतर सभी घरों में अपने जाले बनाती है, वास्तु के अनुसार मकड़ी के जाले घर में बनना बहुत अशुभ होता है।

अगर घर में मकड़ी के जाले होते हैं तो घर की सुख-समृद्धि का नाश होने लगता है क्योंकि नकारात्मक ऊर्जा के कारण घर का माहौल इतना अशांत हो जाता है कि व्यक्ति चाहकर भी अपने काम को मन लगाकर नहीं कर पाता है।

इसलिए मकड़ी के जालों को अशुभ माना जाता है। आपको बता दें कि मकड़ी के जालों की संरचना कुछ ऐसी होती है कि उसमें नकारात्मक ऊर्जा एकत्रित हो जाती है। वहीं मकड़ी के जाले घर में होने से घर में सकारात्मक ऊर्जा नहीं ठहर पाती है। इसलिए घर के जिस भी कोने में मकड़ी के जाले होते हैं, वह कोना या हिस्सा नकारात्मक ऊर्जा से भर जाता है।

Similar News