SwadeshSwadesh

कैबिनेट: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आंतकवाद, संगठित अपराध पर एमओयू को मंजूरी

Update: 2017-05-17 00:00 GMT

 

नई दिल्ली। कैबिनेट ने अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद और अंतर्राष्ट्रीय संगठित अपराध के मुकाबले में सहयोग पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच समझौते को मंजूरी दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद और अंतर्राष्ट्रीय संगठित अपराध के मुकाबले में सहयोग पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) का पूर्वोत्तर प्रस्ताव दिया था। प्रस्तावित एमओयू सूचना, विशेषज्ञता, अनुभव और क्षमता निर्माण के माध्यम से क्षेत्र में शांति और स्थिरता के निर्माण के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संबंधों को मजबूत करेगा। एमओयू संबंधित क्षेत्र में बातचीत और सहयोग की आवश्यकता वाले सभी मुद्दों से निपटने के लिए एक प्रभावी ढांचा है।

इस एमओयू से आपसी सहयोग के द्वारा दोनों देशों के बीच संस्थागत बातचीत की सुविधा होगी। यह एमओयू अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद और अंतर्राष्ट्रीय संगठित अपराध का सामना करने में मदद करेगा।

Similar News