SwadeshSwadesh

गर्मियों में लंबे समय तक टिका रहता है वाटरप्रूफ मेकअप

Update: 2017-05-16 00:00 GMT



आप अपने मेकअप को पसीने से बचाना चाहती है और लंबे समय तक सुरक्षित रखना चाहती हैं, तो आप हमारे द्वारा बताये गए टिप्स का इस्तेमाल कर सकती हैं.इन आसान टिप्स को इस्तेमाल करके आप अपने मेकअप को लम्बे समय तक पसीने में भी सुरक्षित रख सकती हैं|

ये उपाय हैं....

1-जब भी अपने चेहरे पर मेकअप का इस्तेमाल करे तो सबसे पहले बेस कोट या प्राइमर का इस्तेमाल ज़रूर करे.ये आपके मेकअप को पसीने से बचाने का काम करते है.आप चाहें तो प्राइमर के बजाय बीबी या सीसी क्रीम का इस्तेमाल भी कर सकती हैं|

2-हमारी स्किन के अंदर नेचुरल ऑयल मौजूद होता है .जिसके कारन गर्मियों में हमारा मेकअप ख़राब हो जाता है.इसे रोकने के लिए आप एक बेहतरीन ऑयल कंट्रोल फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकती हैं, तो इससे आपको आसानी से ऑयली फेस से छुटकारा मिल जाएगा और आप अपनी त्वचा को फ्रेश लुक दें पाएंगी|

3-जब भी अपने चेहरे पर मेकअप का इस्तेमाल करे तो सबसे पहले अपने चेहरे पर आइस ज़रूर लगाए.आइस लगाने से मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है. इसके साथ ही आइस हमारी त्वचा को हाइड्रेट करने में भी मदद करती है. आप बर्फ के एक टुकड़े को अपने चेहरे पर हल्के हाथ से रब करें|

4-अपने चेहरे पर हमेशा वाटरप्रूफ मेकअप का ही इस्तेमाल करे,यह आपके मेकअप को लंबे समय तक टिकाएं रखता है|

Similar News