SwadeshSwadesh

चेहरे के लिए फायदेमंद होता है शहद

Update: 2017-05-15 00:00 GMT

शहद का इस्तेमाल से हम अपनी स्किन का ख्याल रख सकते है| और साथ ही अपनी सुंदरता को भी निखार सकते है| शहद के इस्तेमाल से आप अपनी त्वचा के साथ बालों को नेचुरल चमक दे सकती है|
ये खास टिप्स....

1-अपने चेहरे के बंद पोर्स को खोले के लिए आप शहद का इस्तेमाल कर सकती है| शहद चेहरे के बंद पोर्स को खोलने का काम करता है जिससे त्वचा को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिलने लगती है| इसके साथ ही शहद में भरपूर मात्रा में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लामेंट्री के गुण मौजूद होते है, जो आपकी स्किन को इन्फेक्शन से बचाने में मदद करते है|

2-शहद के इस्तेमाल से कील मुंहांसो और दाग-धब्बो को भी दूर किया जा सकता है. शहद चेहरे से डेड स्किन को निकालने का काम करता है जिसके कारण एक नई त्वचा का निर्माण होता है|

3-अगर आपकी स्किन ड्राई है तो रोज पानी में शहद मिलाकर अपने चेहरे को धोने से स्किन हाइट्रेट होती है. इस पानी से नियमित रूप से रोज चेहरा धोने से आपकी त्वचा में नमीं बनी रहेगी|

4-सनबर्न और टैनिंग की समस्या से मुक्ति पाने के लिए शहद का इस्तेमाल फायदेमंद साबित हो सकता है, शहद के नेचुरल गुण हानिकारक यूवी किरणों से स्किन को बचाने में मदद करते है एवं त्वचा सबंधी समस्याओं का दूर करते है|

5-शहद के इस्तेमाल से फटे होंठो को भी ठीक किया जा सकता है. बादाम के पेस्ट में शहद को मिलाकर लगाने से होठ मुलायम बनते  है|

Similar News