SwadeshSwadesh

बजरंग पुनिया ने एशियन रेसलिंग में भारत को दिलाया पहला स्वर्ण

Update: 2017-05-14 00:00 GMT
नई दिल्ली। प्रो.कुश्ती लीग के दूसरे संस्करण में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बने बजरंग पुनिया ने शनिवार को एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिला दिया। बजरंग ने 65 किग्रा वर्ग मुकाबले के फाइनल में कोरिया के ली शुंग चुल को 6-2 से हराकर स्वर्ण पर कब्जा किया।

वहीं, महिलाओं के 58 किलोग्राम वर्ग में भारतीय पहलवान सरिता को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। फाइनल में सरिता को किर्गीस्तान की तिनिबेकोवा एसुलू से हार गई हैं।

इससे पहले बजरंग ने सेमीफाइनल में कोरिया के किम को 3-2 से हराया। बजरंग ने ईरान के एम मसीरी को 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी थी। इसके पहले आज सुबह उन्होंने उज्बेकिस्तान के एस हसानोव को 4-3 से हराया था।


Similar News