SwadeshSwadesh

मानसिकता न बदलने वाले अधिकारी निशाने पर : राजेन्द्र प्रताप सिंह

Update: 2017-05-13 00:00 GMT

झांसी। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने जनपद के दो बड़े अधिकारियों की ओर इशारा करते हुये पुरानी मानशिकता से ग्रसित बताया हालांकि उन्होने नाम नहीं खोला। लेकिन समझ सब गये। विकास भवन में हुयी समीक्षा के बाद की पत्रकार वार्ता में प्रभारी मंत्री ने बजट को मंजूरी देने की बात बताते हुये कहा कि पेयजल संकट से निवटा जायेगा।

और जनता को पारदर्शि व्यवस्था प्राथमिकता पर रखी जा रही है। उन्होने कहा कि कुछ अधिकारी अपनी सोच नहीं बदल रहे है उन्होने खनन विभाग की ओर इशारा भी किया।

मंत्री राजेन्द्र सिंह ने बताया कि शिक्षकों की उपस्थिति और जल संचय ही सरकार की प्राथमिकता है कि 15 जून तक सभी सड़कों को गढ्ढा मुक्त बनाने बनाया जाए।

Similar News