SwadeshSwadesh

कमलनाथ हो सकते हैं मध्यप्रदेश के नए प्रदेश अध्‍यक्ष, इस सप्‍ताह हो सकता है औपचारिक ऐलान

Update: 2017-05-13 00:00 GMT

 

भोपाल। मध्‍यप्रदेश में लंबे अर्सों से सुस्‍त पड़ी कांग्रेस में नई जान डालने के लिए आलाकमान ने मध्‍यप्रदेश में नए प्रदेश अध्‍यक्ष की जिम्‍मेदारी पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं छिंदवाड़ा से सांसद कमलना‍थ को देने का प्‍लान बना लिया है।
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस में जान फूंकने में नाकामयाब रहे प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव की विदाई तय हो गई है। इसके बाद मध्‍यप्रदेश की कमान कमलनाथ के हाथों में देने की तैयारी हो चुकी है। इसका औपचारिक ऐलान इस सप्‍ताह हो जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2018 को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय नेतृत्‍व ने परिवर्तन करने का निर्णय लिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के अस्पताल में भर्ती हो जाने के कारण इस फैसले को अभी चार-पांच दिन के लिए टाल दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार को मिली जानकारी के अनुसार इस बार कमलनाथ भी प्रदेश कांग्रेस की कमान संभालने के लिए राजी हो गए हैं।

गौरतलब है कि शासकीय आवास को इसी हिसाब से तैयार किया गया है। राज्यसभा चुनाव के दौरान भी इसी बंगले से विवेक तन्खा की जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति बनी थी।

Similar News