SwadeshSwadesh

अब You Tube भी बना कमाई का जरिया

Update: 2017-05-13 00:00 GMT

आजकल यूट्यूब वेबसाइट पैसा कमाने का एक सबसे आसान जरिया हो गया है. यूट्यूब पर कोई भी व्यक्ति अपना वीडियो अपलोड कर सकता है, वीडियो के साथ आजकल विज्ञापन भी दिखाए जाने लगे है. जिसके लिए पैसा यूट्यूब देता है.
वही यूट्यूब पर वीडियो उपलोड करने पर कुछ बदलाव किया गया है जिसमे किसी भी वीडियो के 10,000 व्यूज से ज्यादा होने पर ही यट्यूब उसके निर्माता को कमाई का हिस्सा देगी, अन्यथा नहीं.

हालही में यूट्यूब ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि, हम वाईपीपी वीडियो पर तब तक विज्ञापन जारी नहीं करेंगे, जब तक उसे 10,000 व्यूज नहीं मिल जाते.  उन्होंने यह भी कहा कि 10,000 व्यूज पार होने के बाद निर्माताओं को उनके 10,000 व्यूज की कमाई का हिस्सा दिया जाएगा.

Similar News