जेसीआई ने दिया छात्राओं को सुरक्षा का प्रशिक्षण

Update: 2017-04-09 00:00 GMT

अजनबियों से करें अपनी सुरक्षा

ग्वालियर| जेसीआई मेट्रो की जेसीरेट विंग द्वारा जेसीआई सप्ताह के अंतिम दिन शनिवार को जेसीआई की चेयरपर्सन श्रीमती शकुन अग्रवाल के विशेष नेतृत्व में राठौर पैलेस स्थित नॉवल कॉन्वेंट स्कूल की छात्राओं को सुरक्षा संबंधी विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत एवं पुरस्कार दिए गए।

छात्राओं को प्रशिक्षण देते हुए जेसीआई मेट्रो के पूर्व अध्यक्ष विश्वकांत शर्मा ने छात्राओं से कहा कि हमें अपने जीवन में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना चाहिए। श्री शर्मा ने कहा कि हमें अजनबियों से दूरी बनाए रखना चाहिए। श्री शर्मा ने कहा कि हमें इस समाज में डर कर नहीं बुलंद आवाज के साथ रहना चाहिए। हमें अकेले न रहते हुए अपने ग्रुप के साथ रहना चाहिए। श्री शर्मा ने छात्राओं से कहा कि हमें मार्शल आर्ट जैसी विधाओं में भी पारंगत होना चाहिए तभी हम किसी भी मुसीबत का सामना कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने परिचितों से आवश्यकता के अनुसार अटेचमेंट रखना चाहिए। इसी के साथ हमें सुरक्षा के समय हिम्मत को नहीं खोना चाहिए। इस अवसर पर जेसीआई के अध्यक्ष रवि प्रताप अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अजय शर्मा, सर्वेश सेंगर, श्रीमती शिल्पी अग्रवाल, श्रीमती रति जैन, श्रीमती नम्रता महादेव आदि गणमान्य जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शकुन अग्रवाल एवं आभार श्रीमती पूनम गर्ग ने व्यक्त किया।

आपने कहा
जेसीआई की चेयरपर्सन श्रीमती शकुन अग्रवाल ने  कहा कि जेसीआई मेट्रो का यह सप्ताह पूर्ण रूप से जेसीआई महिला सदस्यों के लिए समर्पित था। इस सप्ताह में हमने महिलाआें को बेकरी के आयटम बनाना एवं ब्यूटी टिप्स जैसी वस्तुओं को सिखाने का प्रयास किया है। श्रीमती अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से महिलाओं में आत्मनिर्भरता तो बढ़ती ही है साथ ही कुछ सीखने को बल मिलता है। उन्होंने कहा कि जेसीआई मेट्रो के इस प्रकार के कार्यक्रम भविष्य में भी होते रहेंगे।

Similar News