SwadeshSwadesh

यमुनापार क्षेत्रवासियों को रोजाना दस टेंकर अतिरिक्त जलापूर्ति

Update: 2017-04-08 00:00 GMT

विधायक रामप्रताप सिंह ने की महाप्रबंधक जलसंस्थान से मुलाकात

आगरा। यमुनापार क्षेत्र वर्षों से खारे पानी की समस्या से त्रस्त है। सरकारें आईं और गईं लेकिन शुद्धपेयजल की समस्या जस की तस बनी हुई है। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद एक बार फिर यमुनापार क्षेत्र के नागरिकों को पेयजल उपलब्ध कराने के प्रयास शुरू हो गए हैं। शुक्रवार को एत्मादपुर से विधायक रामप्रताप सिंह चौहान ने पानी की सप्लाई में अवरोध को लेकर जल संस्थान महाप्रबंधक एसके वर्मा से भेंटवार्ता की।

विधायक रामप्रताप सिंह ने महाप्रबंधक जलसंस्थान से कहा कि गर्मियों में यमुनापार की ट्रांसयमुना कॉलोनी, खंदौली, टेड़ी बगिया और एत्मादपुर में पेयजल की भारी किक्कल हो जाती है, यहां तक की समान्य जरूरतों को पूरा करने के लिए भी जलसंस्थान जलापूर्ति नहीं कर पा रहा है। उन्होंने महाप्रबंधक से कहा कि गर्मीभर क्षेत्र में जलापूर्ति सुनिश्चित कराएं। विधायक रामप्रताप ने कहा कि जिन लोगों ने सरकारी पाईप लाइन को जगह-जगह से काट दिया है, उसे तुरंत बंद कराकर पानी की सप्लाई चालू कराएं।  महाप्रबंधक ने कहा कि जलसंस्थान में कर्मचारियों की कमीं है फिर भी रोजना दस टेंकर पानी रोजाना यमुनापार की जनता की सप्लाई किया जाएगा। साथ ही हेंडपंप री-बोर व मरम्मत कराएं जाएंगे। मुलाकात करने वालों में भाजपा नेता अजय जैसवाल, बॉबी वर्मा, पार्षद शेरा भाई, मंगल सिंह चौहान, गजेंद्र चौधरी, श्याम अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

फोटो अगारा 10
कैपशन-

Similar News