SwadeshSwadesh

मंदिर में चप्पल पहनकर जाने पर बवाल

Update: 2017-04-08 00:00 GMT

आगरा। थाना न्यू आगरा के रोशनबाग स्थित मंदिर में शुक्रवार को मामूली बात पर बवाल हो गया। हिंदूवादी नेता पर आरोप है कि वो चप्पल पहनकर मंदिर में घुसा, तो वहां साफ सफाई कर रहे सबइंस्पेक्टर के रोकने पर मारपीट की गई। देखते ही देखते मामला बिगड़ गया और फायरिंग तक हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, तो पूरा मोहल्ला थाने पर एकत्रित हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रोशनबाग क्षेत्र में जीआरपी आफिस में सबइंस्पेक्टर के पद पर तैनात मुकेश कुमार गौतम शुक्रवार को मंदिर में सफाई कर रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान वहां हिंदूवादी संगठन का नेता अरविंद चौहान पहुंच गया। अरविंद मंदिर के गेट के अंदर जूते पहनकर घुसा, तो इसका विरोध मुकेश ने किया। इसके बाद अरविंद वहां से चले गए, लेकिन, कुछ देर बाद कई लोगों के साथ मंदिर पहुंचे और वहां मौजूद पुजारी की पिटाई करना शुरू कर दिया। इसके बाद मौजूद भीड़ पड़ोस में रहने वाले मुकेश गौतम के घर चली गई। आरोप है कि मुकेश की भी पिटाई कर दी गई। इसके बाद क्षेत्र में फायरिंग भी की गई। आक्रोशित लोग थाना न्यू आगरा पहुंचे और पुलिस पर मुकदमा दर्ज कराने का दबाव डालने लगे। उसकी वक्त थाने में दूसरे पक्ष के लोग भी आ गए और जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने बमुश्किल दोनों पक्षों को शांत कराया। इसके बाद भाजपा नेताओं ने थाने में घेराव कर लिया। भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शिवहरे का कहना है कि मंदिर पर दरोगा ने दबंगई की और थाने पर हंगामा किया। पुलिस अधिकारियों से बात की गई है। दरोगा के खिलाफ कार्रवाई का अश्वासन दिया गया है। थाना प्रभारी न्यू आगरा का कहना है कि किसी ने भी तहरीर नहीं दी है। तहरीर देने पर जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।


फोटो-आगरा-4
प्रिचय-

Similar News