SwadeshSwadesh

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना आज से भारतीय दौरे पर, कई समझौतों पर लगेगी मुहर

Update: 2017-04-07 00:00 GMT


*File Photo

नई दिल्ली। बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना आज 7 से 10 अप्रैल तक भारत दौरे पर आने वाली है। इस कारण से दोनों देशों के बीच ऐसा उत्साह, उम्मीद और सौहार्द है जो शायद पहले कभी दिखाई नहीं दिया। हालांकि, हसीना पीएम बनने से पहले से लगातार भारत आती रही हैं। लेकिन शेख हसीना की इस भारत यात्रा के दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच कई अहम समझौते होने की उम्मीद है। इस दौरान सबकी नजरे ‘तीस्ता जल-बंटवारा समझौते’ पर रहेगी। हालाँकि इस समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना कम है।

बताया यह भी जा रहा है। कि ममता बनर्जी इस पक्ष में नजर नहीं आ रही है। बहरहाल इसके अलावा शेख हसीना की भारत यात्रा के दौरान कम से कम 25 समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। हसीना की चार दिवसीय यात्रा के दौरान रक्षा क्षेत्र में सहयोग प्रगाढ़ करना मुख्य केंद्र बिंदु होगा।

गौरतलब है कि इस दौरान बांग्लादेश को सैन्य हार्डवेयर की आपूर्ति के लिए भारत 50 करोड़ डॉलर का कर्ज देने की घोषणा कर सकता है। शेख हसीना की भारत यात्रा से दोनों देशों के बीच कारोबार, निवेश, परिवहन और ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ने की संभावना है।

Similar News