SwadeshSwadesh

जानें संतरे के फायदे....

Update: 2017-04-06 00:00 GMT

आम सा दिखने वाला संतरा आपके लिए बहुत खास हो सकता है क्योंकि लगातार इसका सेवन करने से आपके शरीर में प्रोटीन, कैल्शियम, कार्बोज, वसा, फास्फोरस, लोहा और तांबा होता है, जिसका शरीर को लाभ पहुंचाता है।

संतरे के फायदे....

-संतरा खाने से पेट में मौजूद अल्सर के संक्रमण में लाभ होता है।

– ऐसा माना जाता है कि संतरा खाने से रोग अवरोधक क्षमता बढ़ती है।

-संतरे में मौजूद विटामिन हमारी आंखों के लिए लाभकारी होता है।

-संतरे में मौजूद फाइबर कोलेस्ट्रॉल के बैलेंस में सहायक होता है।

-वजन कम करने वालों के लिए संतरा बहुत अच्छा है।

-खांसी की शिकायत होने पर संतरा खाएं। यह कफ को पतला कर आसानी से निकाल देता है।

-संतरे के छिलकों को सुखाकर पीस लें और पाउडर बना लें। इस पाउडर में दूध या गुलाब जल मिलाकर लगाने से चेहरे का रंग साफ होता है।

Similar News