SwadeshSwadesh

अब ऑनलाइन होंगी हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षाएं

Update: 2017-04-05 00:00 GMT

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग में अब प्रवेश परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पाठ्य सामग्री भी ऑनलाइन ही उपलब्ध होगी। अभ्यर्थियों को किताबें खरीदने की जरूरत नहीं होगी। मॉक परीक्षाओं के माध्यम से अभ्यर्थी फाइनल परीक्षा से पहले अपनी तैयारी को भी परख सकेंगे। ऐसा ई-गवर्नेंस प्रोजेक्ट से संभव हो सकेगा।


केंद्रीय आईटी मंत्रालय ने हिमाचल के लिए 5.24 करोड़ के इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। प्रदेश में 3 साल तक पायलट प्रोजेक्ट पर काम होगा। देश में पहली बार हिमाचल में लागू होने वाले इस प्रोजेक्ट को अन्य राज्य लोक सेवा आयोग भी अपनाएंगे। एक सप्ताह के अंदर प्रोजेक्ट को लांच कर दिया जाएगा।  

अमर उजाला के मुताबिक प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष केएस तोमर ने बताया कि हिमाचल को पायलट प्रोजेक्ट मिलने की जानकारी मंत्रालय के संयुक्त सचिव आर के सुधांशु ने दी है। स्कूल लेक्चरर से लेकर एचएएस तक की चयन प्रक्रिया को आधुनिक तकनीक से जोड़कर ज्यादा पारदर्शी और तीव्र बनाया जा रहा है।

Similar News