SwadeshSwadesh

दाना पानी फॉर वर्ड्स ग्रुप ने दिया पर्यावरण जागरुकता का संदेश

Update: 2017-04-29 00:00 GMT

ग्वालियर| पक्षियों की चहचहाहट को बरकरार रखने में तथा पारिस्थितिक संतुलन को बनाए रखने में पृथ्वी के सभी जीवों की समान रूप से महत्वपूर्ण भूमिका होती है। पर्यावरण को बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है। मानव और पर्यावरण एक दूसरे पर निर्भर हैं। पृथ्वी के पर्यावरण के लिए जितनी भूमिका मानव की है उतनी ही आवश्यकता पशु पक्षियों की भी है।

 पक्षियों की देखभाल के लिए हमें कौन- कौन से कदम उठाना चाहिए ,इन सभी की जानकारी देने के लिए शुक्रवार को सेवन आई वर्ल्ड स्कूल में दाना पानी के सदस्य उपस्थित हुए।  

वरिष्ठ भाजपा नेता राज चढ्डा की टीम के सदस्यों ने नन्हें- मुन्नों को पक्षियों की रक्षा और भीषण गर्मियों में उनके रख रखाव से अवगत कराया तथा राजेश शर्मा ने पक्षियों से सम्बंधित अपने भाव दोहों के वाचन से बच्चों को मंत्रमुग्ध कर दिया । दाना पानी टीम ने सेवन आई के छात्रों को पानी के लिए मिट्टी के सकोरे और दाना चुगाने के लिये दिया । इस अवसर पर स्कूल के निदेशक दीपक शर्मा, प्राचार्य अंकिता फालके मुख्य रूप से उपस्थित थीं। 

Similar News