अभिनेता शरद केलकर ने दी बाहुबली को अपनी दमदार आवाज

Update: 2017-04-29 00:00 GMT


इन्टरनेट डेस्क। ‘बाहुबली द कन्क्लूजन’ को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। हर कोई इस मूवी की तारीफ करते हुए नजर आ रहा है। क्या किसी को पता है कि मूवी के हिन्दी वर्जन में बाहुबली को किसनेआवाज दी है।

टीवी की दुनिया में शरद केलकर को उनकी दमदार आवाज के लिए काफी प्रशंसा मिलती है। उनकी जिंदगी का बेहतर समय तब आया जब उन्होंने बाहुबली के लिए वॉयस टेस्ट दिया और वो उसमें सफल हो गए। शरद ने कहा कि उन्हें अभी तक यकीन नहीं है कि बाहुबली के किरदार को उन्होंने आवाज दी है। हो सकता है वो भविष्य में राजामौली की किसी फिल्म में अभिनय करते हुए भी नजर आ जाए।


शरद ने बताया कि मेरी आवाज को लेकर कई लोग मुझसे कहते थे कि आप डबिंग क्यों नहीं करते हो।  एक डबिंग कंपनी है, मैंने वहां से डबिंग के गुर सीखे। मैं पेशेवर तरीके से डबिंग नहीं कर रहा था, लेकिन वहां से शुरुआत हुई।

शरद ने कहा कि डबिंग के समय कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मैं एक डबिंग कलाकार ना होकर एक अभिनेता हूं, लेकिन मैं पूरी फिल्म देखने के बाद ही डबिंग करता हूं। बाहुबली सीरीज की पहली फिल्म में थोड़ा समय लगा, लेकिन दूसरी फिल्म की डबिंग पांच दिनों में पूरी हो गई।

 

Similar News