SwadeshSwadesh

बुन्देलखण्ड की समस्याओं को रखा मुख्यमंत्री के समक्ष

Update: 2017-04-28 00:00 GMT

झांसी। वसुधैव कुटुम्बकम् समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष व भाजपा नेता अमित चिरवारिया ने परिवहन मुख्यमंत्री प्रोटोकॉल, ऊर्जा राज्यमंत्री स्वतंत्र देव के साथ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात की जिसमें मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री ने बुन्देलखण्ड की समस्याओं जैसे सिंचाई, पेयजल, पलायन, बेरोजगारी, अशिक्षा, गरीबी आदि समस्याओं पर चर्चा की और कहा कि बुन्देलखण्ड में विकास की अपार सम्भावनायें हैं। विकास की योजनाओं का ठीक से क्रियान्वयन पर जोर देते हुये मुख्यमंत्री ने बुन्देलखण्ड को सर्वांगीण विकास के लिये अपने संकल्प को बताया।

बुन्देलखण्ड में जल संचयन और वृक्षारोपण के लिये आम आदमी को जागरुक करने पर विशेष बल दिया और कहा कि सभी सामाजिक संगठनों को आगे आकर जन जागरण करना चाहिए। मुलाकात में संस्था के संरक्षक पीताम्बरा पीठ दतिया के आचार्य पं. चन्द्रमोहन दीक्षित एवं उत्कर्ष सिंह साथ में रहे।

Similar News