SwadeshSwadesh

अन्तोदय मेला व प्रदर्शनी 1 से 25 मई तक।

Update: 2017-04-28 00:00 GMT

झांसी। सहायक निदेशक सूचना झांसी मण्डल झांसी सुधीर कुमार ने बतलाया है कि शासन स्तर से पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष आयोजन का निर्णय लिया गया है।

उक्त अवसर पर उनके विचारों से जन सामान्य को अवगत कराये जाने, उनके सपनों को साकार करने की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यो से जन सामान्य को परिचित कराने एवं इन प्रयासों में जनता की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से 1 मई से 25 मई की अवधि में प्रदेश के प्रत्येक जनपद एवं विकास खण्ड में अन्तोदय मेला एवं प्रदर्शनी आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है।
 उन्होंने बतलाया है कि पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के सफल क्रियान्वयन के लिए उत्तर प्रदेश शासन ने जिलाधिकारियों से अन्त्योदय प्रदर्शनी के आयोजन का तिथिवार विवरण एवं विस्तृत रुपरेखा शीघ्र उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए है।

Similar News