SwadeshSwadesh

नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है सूखे हुए फूल।

Update: 2017-04-28 00:00 GMT


पूजा में उपयोग किये जाने वाले फूल पूरे घर में अद्धुत ऊर्जा का सृजन करते हैं जिसके कारण घर में सुख और समृद्धि आती है.जबकि सूखे और मुरझाये फूलो को बहुत अशुभ माना जाता है.ये फूल मृत्यु के सूचक माने जाते हैं.

इसके अलावा पूजा में प्रयोग किये जाने वाले फल व पूजा सुपारी, चावल, धान व अन्य पूजन सामग्री को भी पूजा के बाद अधिक समय तक घर में रखना शुभ नहीं माना जाता है.इसलिए पूजा के बाद बचे हुए सामान को दान कर देना चाहिए और सूखे हुए फूलो को तुरंत नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए.

हवन की राख को भी घर में रखना शुभ नहीं होता है.वास्तु में बताया गया है की  इन तीनों चीजों को घर में रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.इसलिए हवन और पूजन के बाद जली हुई भस्म यानी राख आदि को जल में विसर्जन कर देना चाहिए.

Similar News