SwadeshSwadesh

रोडवेज बस की टक्कर से बोलेरो सवार महिला की मौत, दस घायल

Update: 2017-04-27 00:00 GMT

गंगा स्नान कर लौटते समय हुए हादसे में घायलों में से दो की दशा गंभीर

राया। सौरों से गंगाजी स्नान कर लौट रहे राजस्थान के श्रद्धालुओं से भरी बुलेरो में रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। जिसके फलस्वरूप एक महिला की मौत हो गई है जबकि 10 लोग घायल हो गये। जिनमें से 2 की हालत नाजुक बताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक अलवर के गांव रतनगढ़ निवासी फूलचन्द पुत्र मदन का परिवार आज अमावस्या के चलते गंगाजी नहाने सौरों गया था। फूलचन्द के अलावा उनकी पत्नी विमला व अन्य लोग सवार थे। गाड़ी राम सिंह पुत्र गिर्राज निवासी रतनगढ़ चला रहा था। हादसा वापिस लौटते वक्त हुआ है।

बताते हैं कि जैसे ही बुलेरो सवार राया थाना अंतर्गत गांव भूडरी के पास पहुंची तभी मथुरा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार हाथरस डिपो की बस ने सामने से टक्कर मार दी। हादसा इतना जबर्दस्त था कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।

  हादसे में 50 वर्षीया विमला की मौत हो गई जबकि फूलचन्द, राम सिंह, योगेश पुत्र मूलचन्द्र, रेखा पत्नी सुरेश चन्द्र, प्रेम पत्नी रामकिरन, शकुंतला, श्याम सुंदर पुत्र खेमचन्द्र, सीता पत्नी जगमोहन आदि घायल हुए। हादसा देखकर आसपास के लोग जमा हुए। जिन्होंने बचाव कार्य शुरू किया।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से निकाल कर उपचार के लिए भर्ती कराया। बताया जाता है कि श्याम सुंदर व फूलचन्द्र की हालत नाजुक है, इनका उपचार आगरा के अस्पताल में चल रहा है।

Similar News